एन सी आर

हिंदी साहित्य अकादमी की आधिकारिक ब्लॉग-साइट को किया लॉन्च

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि सौरभ जैन सुमन ने ब्लॉग-साइट को लांच किया

मेरठ में गुरुवार को हिंदी साहित्य अकादमी भारत की आधिकारिक ब्लॉग-साइट लांच की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि सौरभ जैन सुमन ने ब्लॉग-साइट को लांच किया।

संगठन के कोषप्रभारी डॉ. प्रतीक गुप्ता ने जानकारी दी कि संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, पूर्व राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ कवि सत्य नारायण सत्तन एवं वरिष्ठ कवि शिवओम अम्बर के नेतृत्व में एक ऑनलाइन समारोह में विधिवत ब्लॉग-साइट का लांच किया गया। संगठन के दिशानिर्देशक कवि डॉ परवीन शुक्ल, आशीष अनल एवं शशिकांत यादव इस समारोह से जुड़े रहे, वहीं संगठन की संस्थापिका डॉ अनामिका जैन अम्बर ने खुद ऑनलाइन बटन दबाकर इस लॉन्चिंग को हरी झंडी दी।
35 शहरों में गठित की जा रही नगर इकाइयां
संगठन के मेरठ नगर अध्यक्ष कवि वेदवर्धन ठाकुर ने बताया कि संगठन से देशभर के मंचीय कवि जुड़े हुए हैं। लगभग 50 शहरों के अलग अलग स्थापित एवं नवोदित कवि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हैं, वहीं 35 शहरों में इसकी नगर इकाइयां गठित की जा रही हैं। इस ब्लॉग-साइट में अभी तक केवल राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एवं मेरठ की गठित इकाई का ब्यौरा दिया गया है। जल्द ही इसमें देशभर की नगरीय इकाइयों के भी सदस्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

भारत सरकार के पैनल पर पंजीकृत है संगठन
संगठन के राष्ट्रीय उप महासचिव गीतकार नीतीश राजपूत ने बताया कि संगठन सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के पैनल पर पंजीकृत है। संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देशभर से 11 पदाधिकारी, 21 मंन्त्री एवं 200 कवि सदस्य जुड़े हैं। जल्द ही ये संगठन देशभर के कवियों का एकमात्र प्रमुख संगठन हो जाएगा।

हस्तिनापुर में किया था वृहद कवि कुम्भ का आयोजन
इसी के बैनर तले 2018 में हस्तिनापुर में वृहद कवि कुम्भ का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर से 250 से ज्यादा नवोदित कवियों को स्थापित मंच के कवियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि सौरभ जैन सुमन ने ब्लॉग-साइट लांच करते हुए बताया कि इंटरनेट यूआरएल पर www.hindiSahityaAcademy.blogspot.com लिखकर क्लिक करने पर इस ब्लॉग-साइट पर जाया जा सकता है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button