प्राइमरी स्कूल पचेंडा कलां – 2 में तंबाकू संगोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। प्राइमरी स्कूल पचेंडा कलां – 2 ,सदर मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से तंबाकू संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यालय के कक्षा 1से कक्षा 5 तक के सभी बच्चे उपस्थित रहे, जिसमें बच्चों को बताया गया है कि तंबाकू जानलेवा है, जो हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को पैदा करता है और हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है। इस संगोष्ठी का आयोजन प्रवीण कुमार, सोहनलाल तथा रमनदीप कौर द्वारा किया गया। कक्षा से बहुत से बच्चों ने तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिनमें से से वंशिका सिंह, वैशाली तथा हिमांशु ने क्रमशः प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस संगोष्ठी में विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिका नेहा मलिक, सचिन कुमार, प्रेरणा त्यागी ,सीमा त्यागी व अंजु देवी उपस्थित रहे।