राजनीति

पूर्व राज्यमंत्री मौ.अब्बास का गौरव जैन के निवास पर हुआ स्वागत

मुजफ्फरनगर।। नेता जी के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पधारे पूर्व मंत्री मो.अब्बास कार्यक्रम के पश्चात सपा नेता गौरव जैन के निवास पर पहुँचे।जहां जैन समाज व क्षेत्र के व्यापारीगण ने इनका जोरदार स्वागत किया। प्रभारी जी ने सभी को वोट बनवाने व समाजवादी पार्टी को 2022 विधानसभा में अधिक से अधिक समर्थन देने हेतु प्रेरित किया। वही मौजूद संभ्रांत लोगो ने लगातार क्षेत्र में मेहनत कर रहे गौरव जैन के कार्य की सराहना मंत्री जी के समक्ष की व आश्वासन दिया कि इस बार सभी व्यापारी समाज मौजूदा सरकार से परेशान है व निश्चित ही इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करेगा । यहां मुख्य रूप से दिनेश जैन,अजय जैन,पवन गर्ग,मुकेश जैन,फिरोज अंसारी(जिला अध्यक्ष, सयुस),मो.नियाज(सदर विधानसभा अध्यक्ष, सयुस),सलमान त्यागी , पुतष्पेंद्र गोयल,प्रदीप गर्ग,हरिमोहन मित्तल,मुकेश गर्ग,दीपेश जैन,अनिल जैन,शुभम गर्ग,सुमित जैन,शानिब,राशिद जैदी, योगेश जैन,हाजी फ़ज़ल अहमद,इस्लाम भाई,बिजेंद्र गोयल, अक्षय जैन,अभिषेक जैन,सौरभ जैन,आशीष जैन,निमित जैन,प्रवीण गर्ग,नितिन गर्ग,संजय जैन,सिद्धांत जैन आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button