

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गयी है । एन सी आर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा वायु प्रदूषण प्रत्येक जीवधारी की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है ।पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक उपाय किए जाने के दावे किये जा रहे हैं ।किंतु लापरवाही के कारण वायु प्रदूषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है । प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण वायु प्रदूषण से आम आदमी परेशान है मोरना चीनी मिल की चिमनियो से निकलता काला धुँआ हवा में जहर घोल रहा है वही चिमनी से उड़ने वाली काले रंग की राख वृक्षों की पत्तियों पर जमकर उन्हें नुकसान पहुंचा रही है तथा आसपास के ग्रामीण भी घर के आंगन में व छतो पर जमी कालिख से परेशान हैं ।
मुज़फ्फरनगर ज़िले के मोरना में भोपा मार्ग पर स्थित चीनी मिल की चिमनियों से काले हुए का निकलना लगातार जारी है मानकों के विपरीत चिमनियों से काला धुआं छोड़ा जा रहा है ।चिमनियों से उड़ने वाली काली राख से आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीण हलकान हैं । सड़क किनारे खड़े वृक्षों की पत्तियों पर काली राख की परत जम गई है । जिससे पत्तियों के रंध्र बंद हो गये है तथा उन्हें नुकसान पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है। आसपास के गांव ककराला,मोरना, मिल आवास कॉलोनी के बाशिन्दे पछुआ हवा चलने पर परेशान हो जाते हैं तो पूरब की ओर से चलने वाली हवा पर गाँव किशनपुर अथाई गांव में प्लाई ऐश उड़ कर जाती है जिससे घरों के आंगन व छतों पर काले रंग की परत जम जाती है । ग्रामीणो के अनुसार राख उड़ने के कारण वह कपड़ो को खुले में नही सूखा सकते हैं । मोरना चीनी मिल के मुख्य अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लाईऐश को रोकने के लिए एयर प्रेशरकम कर चलाया जा रहा है । मिल में एयरेस्टर लगा हुआ है । जिसके स्थान पर अब बेटस्क्रबर लगाए जा रहे हैं। प्रधान प्रबंधक रस्तोगी ने बताया कि मिल में स्क्रबर लगाने का कार्य प्रगति पर है जिसके उपरांत और बेहतर परिणाम मिलेंगे । प्रदूषण की समस्या कम हो जाएगी।




