सीसीएसयू में 11 दिसंबर को होंगी 73वीं वार्षिक बैठक
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
मेरठ। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मेरठ की 73वीं वार्षिक सामान्य बैठक आगामी 11 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी। बैठक में मेरठ, बागपत के बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा। उक्त जानकारी गुरुवार को आयोजित हुई प्रेसवार्ता में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने दी।
प्रेसवार्ता जिला सहकारी बैंक के मीटिंग हॉल में हुई। प्रेसवार्ता में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने बताया कि बैठक में बैंक द्वारा 2020-21 के दौरान किए गए कार्यकलाप एवं आगामी वर्ष के कार्यकलाप के साथ-साथ आडिटेड संतुलन पत्र, लाभ-हानि खाता, लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र, स्वीकृत आय/व्यय बजट के सापेक्ष वास्तविक आय/व्यय एवं आगामी वर्ष हेतु आय/व्यय बजट वर्ष 2020-21 के शुद्ध लाभ के निस्तारण पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक की स्थापना वर्ष 1919 में हुई थी, अब बैंक 102 साल पूरे कर चुका है। बैंक की दो शाखाओं बहसूमा व खजूरी को नवीन भवनों में स्थानांतरित किया गया है। तीन शाखाओं दोघट, लुहारी और रोहटा को शीघ्र नवीन भवन में स्थानांतरित किए जाने की योजना है। बताया कि बैंक द्वारा 63 करोड़ का 63800 मैट्रिक टन खाद कृषकों को वितरित कराया गया है। चार चीनी मिलों को 326 करोड़ रुपये की ऋण सीमाएं उपलब्ध कराई गयी है।