एन सी आर
राकेश टिकैत से बार्डर पर जाकर मिले हसीन सैफी

गाजियाबाद। गाजीपुर यूपी-दिल्ली बाडर पर सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत (सामाजिक संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के नेतृत्व में सैफी समाज का प्रतिनिधि मंडल राकेश टिकैत से मिला।
हसीन अहमद सैफी ने कहा कि राकेश टिकैत के नेतृत्व में जो किसान आंदोलन लम्बे समय तक चला हैं, वह अपने आप में मिसाल हैं। आने वाली नस्लें आपकी हमेशा आभारी रहेगी। सफल आंदोलन के लिए सभी किसान संगठनों व किसानों दिल से आभार व्यक्त किया गया। प्रतिनिधि मंडल में चाचा शुहालिन, रहीमुद्दीन सैफी, नौशाद सैफी, तौसिफ सैफी, हाजी शरफराज सैफी, बिल्लू, सलीम सैफी, चांद सैफी, मुजफ्फर सैफी, वकील सैफी, रहीमुद्दीन पत्रकार, अलमुद्दीन सैफी, हाजी इनाम मुजफ्फरनगर, हाजी साईद त्यागी, उद्त चौधरी, रजत राठी, हाजी मुरशलीन प्रधान बंसी कला मुजफ्फरनगर आदि साथी शरीक रहें।