घर के बाहर लटके बिजली के तार ले आये मौत का पैग़ाम, भाई व बहन की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर में सड़क पर लटके तार मौत का कारण बन गये। करंट से भाई बहन की मौत के बाद किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम गुज्जरहेड़ी में छत पर पानी की टंकी को साफ करते एक युवक बराबर से जा रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया। पास में खड़ी उसकी बहन ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी चपेट में आ गई। दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना पुलिस के साथ आस पास के थानों की फोर्स भी यहां बुला ली गई। बाद में 25 लाख की आर्थिक सहायता व सरकारी नॉकरी के आश्वासन पर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम गुज्जरहेड़ी निवासी 20 वर्षीय प्रदीप अपनी छत पर रखी पानी की टंकी को सरिए से साफ कर रहा था। इसी दौरान बराबर से जा रही बिजली की हाईटेंशन लाइन में सरिया टच होने से प्रदीप को तेज करंट लगा। उसके शरीर से धुआं निकलने लगा छत पर ही बराबर में साफ सफाई कर रही 18 वर्षीय चिंकी ने भाई को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी तेज करंट की चपेट में आ गई। चंद पलों में ही उसने भी दम तोड़ दिया। दो जवान भाई बहन की मौत होने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इधर इस मामले में विधुत विभाग की लापरवाही के सामने आने के बाद किसान संगठन के नेता पूरण सिंह भी यहां पहुंच गये । उन्होंने इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरना चालू कर दिया। बाद में अधिकारियों ने यहाँ पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।