स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुई 978 गर्भवती महिलाओं की जांच

उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली 179 महिलाओं को किया गया चिन्हित
मेरठ। जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कालेज, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 978 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। इस दौरान 179 उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं योजना की नोडल अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत जनपद के समस्त शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी-पीएचसी), जिला महिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गयी। दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधनो के बारे में भी जागरूक किया गया। डिस्ट्रिक्ट मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट इलमा आजम ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान 978 गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित गर्भवती के शरीर में खून की कमी, रक्त समूह, वजन, यूरिन, मधुमेह, एचआईवी सिफलिस की जांच की गई, ताकि प्रसव के दौरान होने वाले जोखिम की पहचान हो सके और समय रहते माँ व बच्चे, दोनों को सुरक्षित किया जा सके।