राज्य

निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ग से संपन्न कराए आगामी चुनाव: उप निर्वाचन आयुक्त

उप निर्वाचन आयुक्त ने की मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों की निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा -14 जिलों के करीब 2.68 करोड़ मतदाता चुनेंगे 71 प्रत्याशी

मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डा. चन्द्र भूषण कुमार ने निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से आगामी विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराये। वोटर लिस्ट का सही, पारदर्शी होना अत्यंत आवश्यक है। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। कम से कम 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जाये। वूमैन मैनेजड पोलिंग स्टेशन बनाये जाये। अच्छे कार्य को हाईलाईट करें।
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डा. चन्द्र भूषण कुमार ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों के अंतर्गत आने वाली 71 विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भारत निर्वाचन आयोग में भी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 70 वर्षों में अब तक करीब 17 लोकसभा, 375 विधानसभा, उप चुनाव, एमएलसी चुनाव आदि कराये हंै। उन्होने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से निर्वाचन को संपन्न कराये। मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) का सही, पारदर्शी व साफ-सुथरा होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाता सूची प्रजातंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जो भी वोटर बनने का पात्र है, उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य हो। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड हो इसको सुनिश्चित किया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का उत्सव है। इसलिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधिकारी पूरी तैयारी व आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराये। निदेशक व्यय, भारत निर्वाचन आयोग पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एक्सपेन्डिीचर सेन्सिटिव विधानसभा को चिन्हित करें। पुलिस महानिरीक्षक अपराध उप्र डा. संजीव गुप्ता ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधिकारी वलरेनेबिलिटी मैपिंग की भी सुपर चेकिंग करें।
मेरठ मंडल के बूथ व मतदाताओं की सूची
आयुक्त मेरठ मंडल सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरठ मंडल में 13299 मतदेय स्थल (बूथ) है, जिसमें से मेरठ 2947, गाजियाबाद 3353, गौतमबुद्ध नगर 1754, बुलंदशहर 3070, बागपत 1047, हापुड में 1128 है। उन्होने बताया कि मेरठ मंडल में 4944 मतदान केन्द्र है जिसमें मेरठ 1171, गाजियाबाद 728, गौतमबुद्धनगर 552, बुलंदशहर 1515, बागपत 522 व हापुड में 456 है। बताया कि 07 दिसम्बर 2021 तक मेरठ मंडल में 11665133 मतदाता है, जिसमें से 6382493 पुरूष, 5281931 महिलाएं, अन्य 709 है जिसमें से मेरठ में 2567515 है जिसमें से 1401104 पुरूष, 1166205 महिलाएं व 206 अन्य है। जनपद गाजियाबाद में 1612752 पुरूष, 1265026 महिलाएं व 169 अन्य है। जनपद गौतमबुद्ध नगर में 879302 पुरूष, 698420 महिलाएं व 96 अन्य है। जनपद बुलंदशहर में 1370238 पुरूष, 1215990 महिलाएं व 131 अन्य है। जनपद बागपत में 522193 पुरूष, 426470 महिलाएं व 44 अन्य है। जनपद हापुड में 596904 पुरूष, 509820 महिलाएं व 63 अन्य है।
5 जनवरी को होंगा अंतिम प्रकाशन
जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने जनपद मेरठ की निर्वाचन के संबंध में की गयी विभिन्न तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा।
14 जिलों के अधिकारी रहें मौजूद
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, डीआईजी सहारनपुर व सभी मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों ने निर्वाचन के संबंध में की गयी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र अजय कुमार शुक्ला, निदेशक व्यय भारत निर्वाचन आयोग पंकज श्रीवास्तव, सचिव अश्वनी कुमार, अनुसचिव प्रफुल्ल, पुलिस महानिरीक्षक अपराध उप्र डा. संजीव गुप्ता, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह, पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, आयुक्त मेरठ मंडल सुरेन्द्र सिंह, आयुक्त मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार सिंह, आयुक्त सहारनपुर मंडल डा. लोकेश एम, डीआईजी सहारनपुर व सभी जिलों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहें।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button