अग्रवाल मार्बल हाउस में खोला सोमानी ग्रैंड आउटलेट

गाजियाबाद। सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड, सिरेमिक्स और अलाइड उत्पादों में एक जाना माना और प्रतिष्ठित नाम है। कंपनी हमेशा से उच्च स्तर के डिजाइनर और इनोवेटिव उत्पाद देने में यकीन रखती है एवं सतत रूप से प्रयासरत है, इन्ही उसूलों के कारण आज सोमानी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनिंदा ख्याति प्राप्त कंपनियों में शुमार है। उद्योग में अग्रणी होने और सम्पूर्ण भारत में उपस्थिति के साथ ही कंपनी अब गाजियाबाद के अग्रवाल मार्बल हाउस में अपना पहला सोमानी ग्रैंड आउटलेट लॉन्च कर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में अपने पदचिह्नों का विस्तार करने जा रही है।
इस अवसर पर एमडी एवं सीईओ अभिषेक सोमानी ने कहा, गाजियाबाद ने पिछले 10-15 वर्षों में राजधानी के करीब होने के कारण बड़ी ही शोहरत हासिल की है। शहर में सोमानी ग्रैंड आउटलेट के लॉन्च के साथ ही मुझे सोमानी में हमारी टीम द्वारा किए गए प्रयास पर बड़ा ही गर्व है; इसके साथ ही यह हमारा सबसे बड़े फॉर्मेट का फ्रेंचाइजी शोरूम है। सोमानी में, हमारा यह निरंतर प्रयास रहता है कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुरुप इनोवेशन और सेवाओं को आगे लेकर जाएँ, जिससे कि उन्हें लेटेस्ट ट्रेंड्स से जोड़ा जा सके। शहर में इस विस्तार के साथ ही हमें इस क्षेत्र में नए और अनछुए ग्राहकों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी क्योंकि गाजियाबाद में लोगों की क्रय शक्ति काफी अधिक है और जिससे कि ब्रांड के लिए नए और रोमांचक मार्ग भी खुलने में मदद मिलेगी।