ऋषि व कृषि से जुड़ा है देश,दोनों का ही सम्मान जरूरी: राकेश टिकैत

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि देश मे कृषि व ऋषियों का सम्मान ज़रूरी है। भाकियू किसानों के अधिकारों के लिये संघर्ष करती रहेगी कार्यकर्ता एकजुट होकर रहें ।
फतेह मार्च के बीच शुक्रवार की सुबह शुकतीर्थ पहुँचे राकेश टिकैत ने शुकदेव आश्रम में जाकर महान संत स्वामी कल्याणदेव जी महाराज की समाधि पर श्रध्दा सुमन अर्पित किये व शुकदेव आश्रम के अधिष्ठा स्वामी ओमानन्द जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा शुकदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा की।इसके उपरांत दण्डी आश्रम में जाकर बृह्मलिन सन्त गुरुदेवाश्रम जी महाराज को नमन किया तथा कारगिल शहीद स्मारक में जाकर शहीद बी डी एस जनरल बिपिन रावत सहित सभी शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शुकतीर्थ पहुँचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि देश ऋषि व कृषि का है दोनो का सम्मान ज़रूरी है। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण मिल चुका है। अब कहीं भी किसी भी समय आंदोलन के लिये तैयार रहें। कार्यकर्ता सभी परिस्थितियों के लिये तैयार रहें। भविष्य में किसान को जो कर्ज बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलता है वह विदेशों कम्पनियों के हाथ मे होगा। जिससे किसानों को ज़मीने नीलाम होंगी। किसानो के लिये आना वाला समय बहुत भारी है। किसानों के खिलाफ बड़ी साजिशें रची जा रहीं हैं।भाकियू किसानों के अधिकारों के लिये हमेशा लड़ती रहेगी । देश मे जहां कहीं भी ज़रूरी होगा आंदोलन किया जायेगा 13 माह तक गाजीपुर बॉर्डर पर चले आंदोलन से प्रत्येक कार्यकर्ता को आंदोलन चलाने का प्रशिक्षण मिल गया है ।इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा,सर्वेन्द्र राठी,हवा सिंह,सरदार पलविंद्र सिंह,सतवीर बाबा,अनुज पहलवान, गौरव राठी,पुष्पेन्द्र राठी,चन्द्रवीर राठी आदि उपस्थित रहे।