1 करोड़ का डीजल चुराने वाले गिरोह से तार जुड़े तो पुलिस ने DSO को किया अरेस्ट

सहारनपुर। स्थानीय पुलिस ने मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला को शुक्रवार की देर शाम उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है। शुक्ला पर आरोप है कि इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चुराने वाले गिरोह से वह पैसा वसूल रहा था। ड्राइवर ने पुलिस को बयान दिया था कि वह DSO के कहने पर पैसा इकट्ठा करता था। पुलिस आरोपी DSO को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। इस दफ्तर के कुछ बाबू भी खाकी के निशाने पर है जिनके माध्यम से सेटिंग हुई थी। अब यहाँ के पूर्ति कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे कि सहारनपुर पुलिस ने 12 दिसंबर को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से पिछले दो साल से तेल चुरा रहा था। इस मामले में शुभम, संदीप, गुरमीत उर्फ काला, अजय, भूपेंद्र, अजीत और शुभम की गिरफ्तारी हुई थी। ये सभी आरोपी मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, शामली और सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। पिछले दो साल में इन्होंने पाइप लाइन से करीब एक लाख लीटर तेल चुराया, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बैठती है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि वह चुराए गए तेल को मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में उदित कुमार के पेट्रोल पंप पर बेचते थे। पुलिस ने उदित को भी गिरफ्तार कर लिया। उदित ने बताया कि वह डीएसओ मुजफ्फरनगर बीके शुक्ला के ड्राइवर श्रीराम कन्नौजिया को 30 हजार रुपए महीना देता रहा है, इस वजह से उसके पंप पर आज तक छापेमारी नहीं हुई। सहारनपुर पुलिस ने श्रीराम कन्नौजिया को चार दिन पहले गिरफ्तार कर लिया। श्रीराम कन्नौजिया ने अपने बयान में बताया कि वह डीएसओ के कहने पर ऐसा करता था। सारा पैसा डीएसओ को इकट्ठा करके देता था।




