राज्य स्तर पर सम्मानित हुई डॉ. भावना शर्मा

मेरठ। राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह हुआ। मुस्कुराएगा इंडिया के पूरे यूपी में लगभग 120 कॉउंसलर प्रतिदिन दो घंटे निशुल्क सेवा देकर टेली कॉउंसलिंग करते है।
10 सितंबर विश्व आत्महत्या दिवस से लेकर 10 अक्टूबर मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरे एक माह में कॉउंसलर ने एक से बढ़कर एक जागरूकता कार्यक्रम किये, पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कॉउंसलर को लखनऊ विश्विद्यालय के जुलोजी विभाग में स्टेट लेवल पर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के जोनल डायरेक्टर डॉ. अशोक श्रोती यूनिसेफ से शैली और एसएलओ डॉ. अंशु माली, डीआईजी छवि सिंह और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रकाश चौधरी ने प्रमाणपत्र और सील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही जो कॉउंसलर जिस कॉलेज से भी है उस कॉलेज को भी प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. भावना शर्मा से जब पूछा गया कि इस सम्मान का श्रेय किसको देती है, उन्होंने बताया कि पिता के द्वारा दिये सेवा अंकुरित संस्कार और परिवार और पति का सहयोग मुझे और अधिक बल और प्रेरणा देता है, समाज के दुखी, परेशान लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना एक सुकून देता हैं, यही मुस्कुराएगा इंडिया मिशन का उद्देश्य है।