एन सी आर

25 साल तो सरकार बनाने की भूल जाए विपक्ष: केशव प्रसाद मौर्य

मेरठ। उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरठ की धरती वह धरती है जो पूरी दुनिया पर राज करते थे, उनको भारत से खदेड़ दिया। गत 04 वर्षो में उप्र में 06 हजार किमी से अधिक राजमार्गों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने 03 लाख करोड़ से अधिक की सौगात दी है। अगर देश व प्रदेश में विपक्षी दलों की सरकार होती तो केन्द्र व प्रदेश प्रगति पथ पर नहीं होते और गुंडाराज कायम होता। हमारा संकल्प गरीब के जीवन में खुशहाली के साथ सवार्गीण विकास करना है। इस दौरान उन्होंने चरण सिंह को नमन किया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रदेश के ग्रामों में बिजली व सड़कें है, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है। योगी सरकार ने प्रदेश को गुंडों से मुक्त किया है व माफियाराज को खत्म किया है। प्रदेश सरकार ने ईमानदारी से शासन किया व जनहित में अनेकों कार्य किये। विपक्ष ने अपने कार्यकाल में न तो ईमानदारी से कार्य किया और न ही विपक्ष के दायित्वों को ठीक प्रकार से निभाया। 100 में 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है तथा बंटवारे में भी हमारा है। आने वाले 25 वर्षों तक विपक्षी दलों की सरकार नहीं होगी। कहा कि विपक्षी दलों की सरकार में लोग पलायन को मजबूर हुये। विपक्षी दल पिछड़ों की बात करते हंै और दलितों का शोषण करते है। शुभारंभ समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सांसद वीके सिंह भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री गाजियाबाद डासना से कार में एक्सप्रेस-वे का सफर तय करते हुए मेरठ पहुंचे। मेरठ से दिल्ली के बीच बने इस एक्सप्रेस-वे पश्चिमी यूपी को पर्यटन, उद्योग और रोजगार को नई दिशा मिली है। नौकरी, पढ़ाई और कारोबार के सिलसिले में रोजाना एक लाख से अधिक लोग मेरठ से हर रोज दिल्ली जाते हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस पर जमकर बरसे, कहा अभी 25 साल तो सरकार बनाने की भूल जाओ, फूल हमने नहीं जनता ने खिलाया है। कहा कि जब सपा, कांग्रेस और बसपा की सरकार थी तब उन्होंने सरकार नहीं गुंडाराज चलाया। अब बात करते हैं ये पार्टियां सरकार चलाने की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी, विधायक मेरठ दक्षिण सोमेन्द्र तोमर, विधायक सरधना संगीत सोम, विधायक मेरठ कैंट सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक सिवालखास जितेन्द्र पाल सिंह सहित आमजन उपस्थित रहें।
छात्रों ने किया हंगामा
गुरुवार को सुभारती विवि में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे के शुभारंभ के साथ ही अन्य सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने आए थे। यहां छात्रों की भीड़ दिखाने के लिए शहर के तमाम कॉलेजों से छात्रों को लाया गया। आयोजन में एमआईईटी कॉलेज से आए छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना बताए रैली में लाया गया। छात्रों ने कहा कि उनकी कक्षा हो रही थी, कुछ छात्रों ने बताया कि वे लैब में थे। चलती क्लास के बीच टीचर ने उन्हें कहा कि बाहर बस खड़ी है, आप लोगों को जाना है और फिर उन्हें बस में बैठाकर यहां लाया गया। जैसे ही ये छात्र सुभारती विवि में नितिन गडकरी के आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां भाजपा के बैनर पोस्टर देखकर भड़क गए। छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने कहा कि हम रालोद के समर्थक हैं, इस रैली में हमें जबरन लाया गया।
ये है एनएचएआई का प्लान
एनएचएआई के अनुसार, सरकार इस एक्सप्रेस-वे को देश का सबसे चौड़ा राजमार्ग बनाने का प्लान लेकर चल रही है। इस हाईवे पर 14 लेन के अलावा 2.5 मीटर का साइकिल ट्रैक भी होगा। देश के सबसे चौड़े इस सड़क पर बीच में 6 लेन का एक्सप्रेस वे होगा और दोनों तरफ 4 लेन के हाईवे होंगे, ताकि शहर के ट्रैफिक को बाहर से आने जाने वाले ट्रैफिक से अलग किया जा सके। इस एक्सप्रेस वे का पहला चरण करीब नौ किलोमीटर का है। इसमें यमुना पुल पर वर्टिकल गार्डन और सड़कों पर सोलर लाइट भी हैं। सड़क के किनारे 40,000 पौधे भी लगाने की योजना है। डासना से मेरठ आने के पूर्व एक्सप्रेस- वे दो शाखाओं में बंट जाएगा। एक शाखा जुर्रानपुर- हापुड़ रोड की तरफ निकल जाएगी, जबकि दूसरी शाखा भूड़बराल के पास नौ किमी की होगी। यह भी छह लेन का होगा। बाद में 14 लेन तक के विस्तार का विकल्प रखा जाएगा।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मेरठ में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 235 (334) स्थित हापुड़ अड्डा चौराहा से बिजली बंबा चौराहा तक 6 लेन हाईवे निर्माण का शुभारंभ किया। जिसकी लंबाई 4.469 किमी और कुल लागत 4492.35 लाख है। इसके साथ ही मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से जोड़ने के लिए 13.4 किमी लंबे 4-लेन न्यू बाईपास कार्य का भी शुभारंभ किया, जिसकी कुल लबाई 13.4 किमी है। इसकी लागत 992 करोड़ है।
सपा नेता को आठ घंटे तक किया नजरबंद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मेरठ आगमन पर सपा नेता प्रदीप कसाना को पुलिस द्वारा आठ घंटे नजरबंद किया गया। प्रदीप ने कहा कि प्रदेश मे किसानों का बकाया भुगतान, कानून व्यवस्था का बिगड़ना व मवाना में गुर्जर समुदाय पर दर्ज दर्जनों मुकदमों के विरोध मे ज्ञापन देने जा रहे थे, परंतु लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार विपक्षियों से इसलिए नहीं मिलना चाहती, ताकि जमीनी हकीकत लोगों के सामने ना आ जाये। प्रदीप कसाना ने यह भी कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों का अंत आ चुका है। चुनाव करीब है, सभी वर्ग साथ मिलकर समाजवादी सरकार बनाना चाहते है।
सुभारती परिवार ने किया केन्द्रीय मंत्री का स्वागत
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का उदघाटन करने पहुंचे केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का सुभारती परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने शाल पहनाकर मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया। इसी क्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा देकर नितिन गडकरी का स्वागत किया। डा. शल्या राज ने सुभारती ग्रुप के द्वारा चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी नितिन गडकरी को दी, जिस पर श्री गडकरी जी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए सुभारती ग्रुप की सराहना की।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button