सुभारती डेंटल कॉलिज ने मनाई रजत जयंती

–1996 बी.डी.एस. प्रथम बैच के छात्रों के साथ वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों के बीच हुआ संवाद
मेरठ। सुभारती डेंटल कॉलिज एवं अस्पताल के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पुरातन छात्रों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया। सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने डेंटल कॉलिज के प्रधानाचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव सहित सम्पूर्ण डेन्टल कॉलिज को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में 1996 बी.डी.एस. प्रथम बैच के छात्रों के साथ वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों के बीच संवाद हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा किया। साथ ही पुरातन छात्रों ने लोकप्रिय अस्ताल में भ्रमण करके अपने अध्ययन काल की स्वर्णिम यादों को ताजा किया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए डेन्टल कॉलिज के छात्रों ने कारगिल शहीद स्मृति उपवन में कारगिल शहीदों के नाम पर पौधारोपण भी किया।
सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्रधानाचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव ने मांगल्या प्रेक्षागृह में रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वागत संबोधन में सुभारती डेन्टल कॉलिज के 25 वर्ष के सफर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पुरातन विद्यार्थियों ने अपने अनुभव से कॉलिज के सभी विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया। रंगारंग कार्यक्रम मेंं छात्रों एवं अध्यापकों को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बी.डी.एस. 1996 के छात्रों ने संस्थापक डा. अतुल कृष्ण को अपने हस्ताक्षर किया हुआ स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा. वी.पी. सिंह, कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र, प्रति कुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, चेयरमैन क्यूसी डा.एन.के आहूजा की विशेष उपस्थति रही। कार्यक्रम में बी.डी.एस. 1996 बनाम शेष बी.डी.एस. के छात्रों का एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अपूर्व मोवार, डा. नितिन तोमर, डा. अंशुल त्रिवेदी, डा. शालू जैन, डा. सौदर्य सिंह, डा. मेहविश सलीम, डा. खुशबू भल्ला, डा. नवनीत कौर, डा. आकांक्षा त्यागी, डा. शालिनी राय, डा. अभिषेक राय, डा. नपुर कौशिक, डा. प्रीति मिश्रा, डा. रोली सिंह, डा. प्रशांत, डा. प्रीति शर्मा, डा. सुमित गोयल, डा. सुहासिनी जीपी, डा. प्रजेश दुबे, डा. दीपेश सक्सेना, डा. नजर राणा, डा. मृणालिनी अग्रवाल, डा. मंजुलिका त्यागी, तथा डा. पदनाभ झा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।