गोकुल विहार में हुई जाट समाज की बैठक, 2 जनवरी को होगा सम्मेलन

गोकुल विहार में हुई जाट समाज की बैठक, 2 जनवरी को होगा सम्मेलन
मेरठ। जाट समाज रोहटा रोड की मीटिंग मास्टर हरवीर सिंह मलिक के आवास गोकुल विहार पर आयोजित की गई, जिसमें रोहटा रोड के जाट समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीटिंग की अध्यक्षता सत्यपाल सिंह सहरावत द्वारा की गई। मंच का संचालन जयराज सिंह एडवोकेट ने किया।
इस मौके पर मंचासीन हरवीर सिंह सुमन, त्रिपाल बालियान, मास्टर हरवीर सिंह, पार्षद पति जयसिंह रहे।जाट समाज के शिरोमणि राजा महेंद्र प्रताप सिंह, महाराजा सूरजमल और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बलिदान पर विचार प्रकट किए गए। वरिष्ठ समाजसेवी दुष्यंत रोहटा ने जाट समाज उत्थान के साथ साथ सर्व समाज की सेवा करने की बात कही और जाट समाज हितों के लिए अच्छे निर्णय लेने पर जोर दिया।बैठक में मास्टर अमरपाल सिंह, सतेंद्र सहरावत, जगदीश डागर, दुष्यंत रोहटा, कैप्टन यशवीर सिंह, कैप्टन नगेन्द्र सिंह, नरेंद्र पतला, जाट कॉलिज के प्रोफेसर देवेंद्र तोमर, मास्टर सेंसर पाल, मास्टर भूप सिंह, राकेश प्रधान, साहब सिंह मलिक, कैप्टन ब्रह्मपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।रोहटा रोड जाट सभा के पुनर्गठन के लिए एक बड़ी सभा 2 जनवरी 2022 को हवेली मंडप रोहटा रोड पर आयोजित की जाएगी ।