गुरु की कृपा से मिटाया जा सकता है अहंकार: स्वामी अभ्यानंद सरस्वती

मेरठ। राधा गोविंद मंडप में श्री राम कथा के सप्तम दिवस पर शनिवार को हरिद्वार से आए कथा व्यास अनन्त विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि राम चरित मानस हम सबके कल्याण का स्रोत है, अहंकार को छोड़ने पर गीता का ज्ञान होता है, बिना किसी गुरु के कृपा के अहंकार नहीं मिट सकता, भगवान सबके अंदर हैं, अहंकार भी सभी के अंदर है। गुरु की कृपा से उनके प्रकाश से आपको अपने अंदर के अहंकार का ज्ञान होता है, उनके ज्ञान से आप उस अहंकार को मिटा सकते हो, आपके भीतर के दोष गुरु की शरानागति से मिटते हैं, गुरु जी ने बताया मनुष्य जीवन पाना अत्यंत दुर्लभ है, यह बड़े ही पुण्य और भाग्य से मिलता है, इसको प्राप्त कर साधना करके मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति कर लेनी चाहिए। स्वामी जी ने सभी भक्तों से शलोक उच्चारण कराए। मुख्य यजमान मनोज कुमार गुप्ता एवं बबीता अग्रवाल द्वारा गुरुदेव का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत एवं पूजन किया। अंत में आरती और भंडारा प्रसाद के साथ-कथा संपन्न हुई। कथा में मीना अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, बबीता गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल, आरके प्रसाद, शुभम, मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।