अपना मुज़फ्फरनगर
रास्ते के विवाद में 4 दलितों को किया घायल, दबंगो ने किया जानलेवा हमला

मुजफ्फरनगर में रास्ते के विवाद में देर शाम अनुसूचित जाति व दबंगो में कहासुनी के बाद जमकर पथराव व फायरिंग हुई जिसमें गोली लगने से एक पक्ष के चार व्यक्ति घायल हो गये घायलों को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सरकारी अस्पताल में लाया गया मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेहड़ा थ्रू में बीती शाम गोली चलने व पथराव की घटना में एक महिला एक युवती एक बालिका व एक युवक घायल हो गये । पीड़ित पक्ष के व्यक्तियों ने बताया कि आरोपी पक्ष ने उनके ऊपर पथराव करते जानलेवा हमला कर फायर झोंक दिया जिसमें 40 वर्षीय लाडो पत्नी सुक्रमपाल, 16 वर्षीय सोनम पुत्री भागमल, अंकित पुत्र सतीश व पाँच वर्षीय बालिका एकता घायल हो गयी सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये भोपा सी एच सी पर पहुँचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित व दबंग समाज के व्यक्तियों का कुछ माह पहले भी रास्ते मे कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था ।पुलिस में पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।