बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वसी अंसारी का सपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया अभिनन्दन

मुज़फ्फरनगर। जिला बार संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सपा नेता वसी अंसारी का पूर्व मंत्री राजकुमार यादव के आवास पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व सपा के पूर्व मण्डल प्रभारी राजकुमार यादव ने कहा कि वसी अन्सारी ने सपा के नगर अध्यक्ष व महासचिव रहते संगठन को बड़ी मजबूती दी है। इस चुनाव में सपा का सिर पूरे वेस्ट यूपी में ऊंचा हुआ है।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे मुफ्ती जुल्फिकार अली ने कहा कि नफरत भरे माहौल के बीच जिस तरह अधिवक्ता समाज ने सेक्युलरिज़्म को मजबूत किया है यह वाकई काबिले तारीफ है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र वाल्मीकि ने कहा कि बार अध्यक्ष का पद सम्मानित पद है। पढ़े लिखे समाज ने उनकी पार्टी के नेता में आस्था जताई है यह बहुत अच्छी बात है।
सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. तारिक सलीम ने कहा कि वसी अंसारी का अध्यक्ष बनना साबित कर रहा है कि अब एक बार फिर सेक्युलर लोग आगे आ रहे है। यह चुनाव धर्म की राजनीति करने वाले लोगो के मुह पर तमाचा है। उन्होंने उम्मीद की है कि अधिवक्ता समाज आगे भी इसी तरह अपना काम बखूबी करता रहेगा।
यहां राष्टपति अवार्डी प्रधान रहे रणधीर सिंह गुज्जर,अंकुर पाल, अमित पाल ने भी अपने विचार रखे। पूर्व सांसद राजपाल सैनी, हरेंद्र मलिक, पंकज मलिक व शिवान सैनी ने भी अपने संदेश में अधिवक्ता समाज का आभार जताया।