उर्दू टीचर्स वैलफेयर एसोसिएशन के ऑनलाइन प्रांतीय अधिवेशन में संगठन का हुआ चुनाव
आदिल मंसूरी प्रांतीय अध्यक्ष व डॉ. नौशाद महासचिव चुने गए

लखनऊ। उर्दू टीचर्स वैलफेयर एसोसिएशन के ऑनलाइन प्रांतीय अधिवेशन में चुनाव भी सम्पन्न हो गया । जिसमें आदिल मंसूरी प्रांतीय अध्यक्ष व डॉ. नौशाद महासचिव चुने गए।
उर्दू टीचर्स वैलफेयर एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन प्रान्तीय संयोजक मौ. साबिर खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसका संचालन राव अब्दुल सत्तार ने किया। अधिवेशन की शुरुआत कलीम त्यागी की तिलावते कलाम पाक और फारूक आदिल की नाते पाक से हुई।
बैठक में सबसे पहले महासचिव राव अब्दुल सत्तार ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा और संगठन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रांतीय अध्यक्ष अदील मंसूरी ने कहा कि उर्दू टीचर्स वैलफेयर एसोसिएशन एक मज़बूत, सक्रिय और गतिशील संगठन है जिसका गठन उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और उर्दू शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए किया गया है। ये संगठन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकता और बलिदान की भावना से काम करना है। प्रांतीय संयोजक मुहम्मद साबिर खान ने कहा कि एसोसिएशन की रियासती कमैटी का 3 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसलिए संविधान के अनुसार एक नई कमैटी बनाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें अतीत को भुलाकर वर्तमान की बात करनी है और ऐसे सक्रिय लोगों को आगे लाना है जो संगठन को नए जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पद की इच्छा वे काम करने के लायक नहीं हैं लेकिन जो पद नहीं चाहते हैं वे बडे कारनामें अंजाम देते हैं। हमारे संगठन में कोई लालची लोग नहीं हैं, इसलिए संगठन ने सर्वसम्मति से एक नई समिति बनाने का फैसला किया है। उन्होंने एक नई समिति के गठन की घोषणा की जिसे प्रांतीय अधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। अदील मंसूरी को प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया और महासचिव डॉ. नौशाद (मेरठ) चुने गए और कोषाध्यक्ष मुनीर अहमद को नियुक्त किया गया। इसके अलावा, छह उपाध्यक्ष भी चुने गए जिनमें डॉ. अकील मलिक, सैयद जफर इकबाल, अमीर नहटोरी, मुहम्मद शाहबाज, रईसउददीन राणा मुज़फ्फरनगर का नाम शामिल है। अलीगढ़ सेे मुहम्मद अहमद को संगठन सचिव और अल्ताफउररहमान उर्फ काली ( मुज़फ्फरनगर) को सूचना एवं प्रसारण सचिव बनाया गया। बैठक में उपस्थित सभी जिलों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का समर्थन एवं अभिनंदन किया।
प्रांतीय संयोजक मुहम्मद साबिर खान ने मुजफ्फरनगर जिले को पूरे प्रांत में सबसे सक्रिय मानते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रईसउददीन राणा को “हफीज़ मेरठी सम्मान” देकर सम्मानित किया और आशा कि इसी तरह दूसरे ज़िले भी संगठन की मज़बूती और उर्दू के प्रचार प्रसार करके अपना नाम शामिल करेंगे।
प्रांतीय बैठक को संबोधित करने वालों में अदील मंसूरी, मौहम्मद साबिर खान, राव अब्दुल सत्तार, डॉ. अकील मलिक, आशिक इलाही, शाहबाज आलम, मजहर मोहम्मद खान, खुश्तर रहमान, चांद मियां अंसारी, मोहम्मद अहमद, रईसुद्दीन राणा, अमीर नहटौरी, सैयद इख्तियार जाफरी, अल्ताफ-उर-रहमान, सरताज मंसूरी आदि के नाम शामिल हैं।
अन्य प्रतिभागियों में मुहम्मद जाबिर, कारी अफजल कुरैशी, अब्दुल वकार, अबूसअद, आफताब खान, अमीर अहमद, अंजुम सुहेल, अरशद खान, आसिफ खान, इस्लाम अंसारी, इसरार अहमद खान, अता खान, दिलबाग चौधरी, डॉ अब्दुल गफ्फार, फहीम अहमद, फाजिल खान, फजलुर रहमान, इंतिखाब आलम, इश्तियाक अहमद, जुबेर अली, कसीमुद्दीन, महमूद आलम अंसारी, मजहर मुहम्मद, मिस्बाहउर रहमान, मुहम्मद हनीफ, मुहम्मद हारून, मुहम्मद वसी, मुहम्मद अख्तर, मुहम्मद इरफान, डॉ. नौशाद अली, शराफत अली, मुहम्मद रफी, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद दानिश, जफर इकबाल, मोहम्मद इस्माइल, इसरार अहमद, हारून अली, मुनव्वर मिर्जा, मियां मनाज़िर, रफी अहमद समेत अन्य अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।