पर्यावरण संरक्षण एक मानवीय जिम्मेदारी: प्रो. संगीता शुक्ला

सीसीएसयू के जन्तु विज्ञान विभाग में हुई राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद प्रतियोगिता
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में गुरुवार को विधि अध्ययन संस्थान व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने की।
कुलपति ने अपने उदबोधन में पर्यावरण संरक्षण एक मानवीय जिम्मेदारी के रूप में बताते हुये प्रत्येक मनुष्य और जिसमें की विद्यार्थी एक अग्रिम भूमिका निभाने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का परिचय और सभी प्रतिभागियों का स्वागत प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का संचालन विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान विभाग व पर्यावरण नोडल अधिकारी प्रो. नीलू जैन गुप्ता ने किया। प्रो. नीलू जैन गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम दो सत्रों में करीब 270 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता के प्रथम सत्र का संचालन डा. प्रदीप कुमार व डा. अभिलाष प्रभात की। इस सत्र में 142 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय सत्र आशीष कौशिक व अपेक्षा चौधरी ने किया। जिसमें 153 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसी श्रृंखला में दोनों सत्रों में प्रतिभागियों ने पर्यावरण से जुडे भिन्न-भिन्न 16 विषयों पर अपने विचार रखें। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रो. एसएस गौरव, प्रो. आराधना, प्रो. संजय कुमार, प्रो. राजेन्द्र पाण्डेय, प्रो. अल्पना अग्रवाल, डा. रमाकान्त ओझा, डा. सचिन कुमार, डा. नाजिया तरन्नुम, डा. ईश्वर सिंह व रामअवतार रहे। कार्यक्रम का समापन प्रो. नीलू जैन गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा. विवेक कुमार ने किया। कार्यक्रम में आशीष कौशिक, डा. प्रदीप कुमार, अपेक्षा चौधरी, डा. अभिलाष प्रभात, अनित कुमार, सोहन वीर, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।