खुशहाल परिवार दिवस: सुरक्षित गर्भ समापन पर चर्चा

जिला अस्पताल में साझा प्रयास ने समझाया, महिलाओं ने लाभ उठाया
मेरठ। जिला महिला अस्पताल में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें साझा प्रयास नेटवर्क के द्वारा प्रतिभाग कर महिलाओं को सुरक्षित गर्भपात के बारे में जानकारी दी गई। लाभार्थियों को परिवार नियोजन के लाभ के बारे में जानकारी के साथ परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये और बताया गया कि खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन कितना महत्वपूर्ण है। इस दौरान 161 महिलाओं की जांच की गयी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने और आयोजन में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग की गयी और साधन उपलब्ध कराये गये। खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया गया है। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी यानि उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं, दूसरे समूह में नव विवाहित दंपति और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपति को शामिल किया गया। इन समूहों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी। उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी निशुल्क साधन उपलब्ध कराये गये। इच्छुक महिलाओं के लिए समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतराए आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। परिवार पूरा कर चुके योग्य दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन नसबंदी की सेवा भी उपलब्ध करायी जाती है। खुशहाल परिवार दिवस में साझा प्रयास नेटवर्क की ओर से प्रोग्राम आॅफिसर ने सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में जानकारी दी और बताया यदि कोई महिला गर्भपात की सुविधा लेना चाहती तो यह सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त मिलती है। इस दौरान एमटीपी एक्ट और परिवार नियोजन के साधनों पर चर्चा की गई।
ये बोली लाभार्थी
लाभार्थी सोनिया काल्पनिक नाम ने कहा, साझा प्रयास द्वारा लगातार सुरक्षित गर्भपात के विषय पर जागरूक किया जा रहा है, जिसका हमने लाभ लिया और परिवार नियोजन के साधनों को समझते हुए अतंरा को अपनाया। लाभार्थी इमरती देवी ने बताया, साझा प्रयास द्वारा सुरक्षित गर्भपात के विषय पर हमे अच्छी जानकारी मिली। हमें पता चला कि सुरक्षित गर्भपात जैसी सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त मिलती है। हमने इसका लाभ लिया और परिवार नियोजन का साधन अपनाया।
परिवार नियोजन केविशेषज्ञ जितेन्द्र सिंह ने बताया इस दौरान 161 महिलाओं की जांच की गयी। खुशहाल परिवार दिवस पर 6 महिलाओं, 3 पुरूष ने नसबंदी करायी। 58 महिलाओं ने अंतरा, 42 को छाया व 52 माला एन वितरित की गयी।




