एन सी आर
करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत, हंगामा

मेरठ। सोमवार दोपहर लिसाड़ी रोड पर करंट लगने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने लिसाड़ी रोड पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की।
गुस्साएं लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन, वह कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाए रहे। सपा नेता पवन गुर्जर दक्षिण विधान सभा के ईदगाह कॉलोनी में बच्चे की करंट से मौत सूचना पर पहुँचे। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए अधिक से अधिक मुआवजे की माँग की। इस मौके पर निशांत भड़ाना, गुड्डू चौधरी, अमजद अली, सुमित, अंकित आदि नेता मौजूद रहें।