विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र अखंड भारत का परिचायक: डा. सुधीर गिरि

वेंक्टेश्वरा में 73वें गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान मे 73वें गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने आधा दर्जन से अधिक सॉस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर 73वें गणतन्त्र दिवस को यादगार बना दिया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के तिरंगा स्थल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण एंव परेड सलामी कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे एवं मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव आदि ने भारत माता को पुष्प समर्पित करके किया। इसके बाद समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी के साथ ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के बाद अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि इतनी भाषाएं, इतने धर्म इनती विभिन्नताएं होने के बाद भी अनेकता मे एकता का संदेश देता हुआ सभी के लिए मौलिक अधिकारों की पैरवी करते हुए शानदार संवैधानिक ढॉचे के साथ भारत दुनिया का सबसे मजबूत लोकतन्त्र है, जिसमें सवतंत्रता (निजता) का अधिकार समानता का अधिकार, शिक्षा के अधिकार समेत समाज के हर वर्ग/धर्म/जाति के लोगों को ताकत देने के लिए असीमित अधिकार वर्णित है। 73वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. राजेश सिंह, डा. उमेश सिंह, डा. राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, डा. ऐना ब्राउन, डा. बीबी बोरा, एसएस बघेल, डा. अरशद इकबाल, नसीम अहमद, जीडी कटियार, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, डा. संजय तिवारी, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह, विश्वास त्यागी तथा मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।