अपना मुज़फ्फरनगर
ईवीएम खराबी व गड़बड़ी की शिकायत पर हंगामा

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसे ठीक कराने के लिए अनुरोध किया
मुजफ्फरनगर। मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम खराब होने या गडबडी की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई। शहर के बूथ संख्या सात पर ईवीएम खराब होने पर मतदाता परेशान रहे। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसे ठीक कराने के लिए अनुरोध किया। इसके अलावा दीपचंद ग्रैन चेम्बर के बूथ संख्या 237 मशीन के काम न करने पर मतदाताओं को काफी देर तक लाइन में ही लगे रहना पड़ा। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपा में फर्जी तरीके से वोट काटने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया। भोपा में फर्जी तरीके से वोट काटने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल और मीरापुर विधानसभा के संयोजक जोगेंद्र वर्मा ने समर्थकों के साथ पोलिंग बूथ के सामने हंगामा किया। इसके अलावा मोरना ब्लॉक के गांव वजीराबाद में बूथ संख्या 85 व 94 पर ईवीएम खराब होने पर मतदाता परेशान रहे। आधा घंटा बाद मशीन ठीक कराने पर पुनरू मतदान कराया जा सका। वहीं गांव सीकरी में भी दो मशीने खराब होने पर मशीनों को बदला गया।