अपना मुज़फ्फरनगर
प्रोविजन स्टोर मे सेंध लगाकर चार लाख की चोरी

कूकड़ा ब्लाक पैट्रोल पंप के सामने दीवार फाड़कर किया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में कूकड़ा ब्लॉक के सामने पेट्रोल पंप के पास स्थित प्रोविजन स्टोर में नकबजनी कर बदमाशों ने गल्ला तोड़कर उसमें चार दिन की बिक्री के चार लाख रूपये नकद के साथ ही अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। शनिवार सुबह दुकान खोलने पर व्यापारी को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारी भी मौके पर जा पहुंचे और पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की घटना पर आक्रोश जताते हुए जल्द खुलासे की मांग की। घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मुनीम कॉलोनी निवासी सोनू बंसल की कूकड़ा ब्लॉक के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास बंसल प्रोविजन स्टोर नाम से किराना शॉप है। दुकान के एक ओर दीवार पर काफी ऊंचाई पर वेंटीलेशन के लिए खिड़की लगी हुई है। शुक्रवार रात सोनू बंसल दुकान बंद कर घर लौट आए थे और पिछले चार दिन की बिक्री के करीब चार लाख रूपये नकद दुकान के गल्ले में ही रखे गए थे। कारोबारी सोनू बंसल ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह 7.30 बजे जब वे दुकान पर पहुंचे तो शटर खोलने पर दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला, जबकि गल्ला टूटा हुआ था, जिसमें से नकदी नदारद थी। दुकान की दीवार पर लगी खिड़की टूटी हुई थी। दुकान में चोरी की घटना देख व्यापारी के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर भाजपा नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना पर कड़ा आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज पंत को भी व्यापारियों व भाजपा नेताओं का आक्रोश झेलना पड़ा। बाद में सोनू बंसल ने घटना की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इंस्पेक्टर पंकज पंत का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा, जिसके लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।
सुरक्षित क्षेत्र में नकबजनी से पुलिस मुस्तैदी पर सवाल
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में कूकड़ा ब्लॉक के सामने स्थित जिस बंसल प्रोविजन स्टोर में चोरी की वारदात हुई, वह काफी सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। यहां से पुलिस पिकेट चंद कदमों की दूरी पर है, वहीं पास ही कूकड़ा ब्लॉक भी है, जहां हर समय पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को ही मतदान खत्म होने के बाद पास ही स्थित नवीन मंडी स्थल में अफसरों और फोर्स का भी लगातार आवागमन इसी दुकान के पास से होकर जारी रहा है। इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैैं।