यमदूत बनी ट्रेक्टर-ट्राली ने ली बाइक सवार दो भाइयों की जान

(काज़ी अमजद अली की रिपोर्ट )
मुज़फ्फरनगर :गंग नहर पटरी पर सुबह सवेरे गन्ने की खोई से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। जिसमे बाइक सवार युवा भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। दो युवकों की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है। तथा गाँव मे शोक की लहर दौड़ गयी है ।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा निवासी 20 वर्षीय आदेश पुत्र सतेन्द्र व उसका भाई अमरदास 22 वर्ष तहेरी बहन के रिश्ते के लिये झबरेड़ा नामक स्थान पर जाने के लिये घर से निकले थे । दोनो भाई बाइक द्वारा गंग नहर के रास्ते नियत स्थान पर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से कुछ ही दूरी पर पहुँचे थे कि तभी निरगाजनी झाल की ओर से आ रही खोई से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया।
जिससे दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। आदेश ने मौके पर दम तोड़ दिया, तो अमरदास को गम्भीर हालत में भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते गम्भीर अमरदास को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया दो भाइयों की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार बताया गया है.

घटना को लेकर रालोद जिलाध्यक्ष बेलड़ा निवासी प्रभात तोमर व जिला पंचायत अध्यक्ष भोपा निवासी डॉ.वीरपाल निर्वाल व भाकियू जिलाध्यक्ष वज़ीराबाद निवासी योगेश शर्मा व गठबन्धन प्रत्याशी चन्दन चौहान,बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम कुरैशी ,संजय रवि समाजसेवी व मीराँपुर विधानसभा संयोजक जोगेन्द्र वर्मा,रालोद नेता डॉ.हाशिम रज़ा जैदी व इरम अली आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है ।