अपना मुज़फ्फरनगर
गरीब का निवाला निगलने वाले राशन डीलर पर गिरी गाज

मुजफ्फरनगर। गरीब परिवारों को राशन व वितरण कर उनके साथ अभद्रता करने, फर्जी राशन कार्ड बनाने, घटतौली आदि की शिकायत पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने राशन डीलर के खिलाफ कडी कार्रवाई की है। भ्रष्ट राशन डीलर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर उसका लाईसेंस निरस्त किया गया है। भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम रहकडा के ग्रामीण अनीता, फुरकान, निहाल आदि ने राज्य खाद्य आयोग लखनऊ को शिकायत कर बताया कि गांव का राशन डीलर सुरेश घटतौली करता है तथा अभद्र व्यवहार करता है। राशन कार्डों में फर्जी यूनिट जुडवाकर राशन हडपता है। आयोग द्वारा निर्देशित जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा तीन सदस्यीय कमैटी द्वारा जांच के लिए आदेशित किया गया, जिसमें पूर्ति निरीक्षक खतौली अनिल वर्मा, विकास सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जानसठ व पूर्ति निरीक्षक मुजफ्फरनगर ए.के. राणा ने मौके पर जाकर चालीस ग्रामीणों से पूछताछ की तथा राशन की दुकान के मानक बिन्दुओं की गहनता से जांच की तो मानक भी पूरे नहीं पाये गये। शिकायत सही पाये जाने पर विकास सिंह द्वारा थाना भोपा पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है तथा राशन डीलर सुरेश की दुकान का लाईसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।