अपना मुज़फ्फरनगर
सोमवार से खुलेंगे जनपद के सभी स्कूल व कालेज

–इससे पहले नौवीं से 12 वीं तक के विद्यालयों को खोलने के आदेश दिए थे
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के घटने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के संबंधित स्कूलों में सोमवार से रौनक लौट आएगी। क्योंकि प्रदेश सरकार ने आठवीं तक के विद्यालयों को खोलने का आदेश दे दिया है। इससे पहले नौवीं से 12 वीं तक के विद्यालयों को खोलने के आदेश दिए थे। स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में आफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित नर्सरी से कक्षा आठवीं तक और उससे ऊपर तक के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नर्सरी से कक्षा आठवीं तक और डिग्री कालेज को सोमवार से खोला जाए। अपर मुख्य सचिव का निर्देश मिलने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव का निर्देश प्राप्त होने के बाद सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय खोले जाएं और कोरोना के नियमों का पालन कराया जाए, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आनलाइन नहीं अब होगी आफलाइन पढ़ाई दृ कोरोना के बढ़ते संक्रमण-के चलते स्कूल बंद होने के कारण छात्र-छात्राएं आनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार से स्कूल खुलने के बाद आनलाइन पढ़ाई से राहत मिलेगी और अब बच्चे आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। अधूरा पड़ा कोर्स भी पूरा हो सकेगा और बच्चे परीक्षाओं की अच्छी तरीके से तैयारियां कर सकेंगे।
विद्यालय मे लौटेगी रौनक
बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित स्कूल सोमवार से खुलने के आदेश जारी होते ही स्कूल के प्रधानाचार्यों ने स्वागत किया है। प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापक रेखा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्कूल बंद थे लेकिन, शिक्षक और प्रध नाचार्य आकर जरूरी कामकाज निपटाने का काम कर रहे थे। सोमवार से विद्यालय खुलने पर बच्चे स्कूल आएंगे तो रौनक लौट आएगी। वहीं प्रधानाचार्या ने बताया कि बच्चे के नहीं आने से स्कूल वीरान से लग रहे थे। बच्चों के आने से स्कूल फिर से गुलजार होंगे और शिक्षण सत्र भी पटरी पर आ सकेगा।