अपराध

पुलिसिंग को धता बता हज़ारो की चोरी, तीसरी आँख में कैद हुए बदमाश

मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में एक बार फिर चोरों ने उत्पात मचाया।क्लीनिक सहित दो स्थानों पर बदमाशों ने धावा बोलकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। खास बात यह रही कि इन मामलों में पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया ।चोरों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई है।जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए अपील की गई है कि चोरों का फेस पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।
नई मंडी इलाके के शेरनगर बाईपास स्थित फिजियों डॉक्टर तारिक के मैक्स रिलीफ फिजियोथेरेपी सेंटर पर रखें जनरेटर बॉक्स का ताला तोड़कर बदमाशों ने यहां से बैटरी चुरा लिए। लगभग आधे घंटे तक बदमाश यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे।इसके बाद पड़ोस में ही निराना निवासी इलेक्ट्रिशियन अफसर के पंजाब मोटर्स पर बदमाशों ने धावा बोलकर यहां से हजारों रुपए की कीमत का तांबे का तार उड़ा दिया। सवेरे इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। लेकिन मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा।

Related Articles

Back to top button