अपना मुज़फ्फरनगर
वेलेंटाइन डे पर गर्ल फ्रेंड को छुट्टी दिलाने पहुँच गया प्रेमी, स्टाफ ने पकड़ा

मुजफ्फरनगर। दिल्ली पौडी राजमार्ग पर स्थित एक इंटर कालेज में वेलेंटाइन डे मनाने पहुंचे दो युवको को कालेज स्टाफ ने पकड लिया जिसमें से एक युवक मौका देखकर फरार हो गया तथा दूसरे युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के दो युवक मीरापुर स्थित एक इंटर कालेज में पहुंचे। युवको ने अपने आप को छात्रा का रिश्तेदार बताया और छुट्टी दिलाकर घर ले जाने का आग्रह किया परन्तु स्कूल स्टाफ को युवको की गतिविधियों पर शक हो गया और पूछताछ के दौरान युवक घबरा गये तथा वहां से भागने का प्रयास करने लगा। कालेज स्टाफ ने युवको को पकड लिया तथा पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान एक युवक कालेज से फरार हो गया तथा दूसरे युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वे दोनो काफी दिनो से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते आ रहे हैं तथा आज वेलेंटाइन डे के मौके पर किसी रेस्टोरेंट में जाने की तैयारी कर रहे थे। कालेज स्टाफ ने छात्रा के परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। कालेज स्टाफ की सूजबूझ के कारण कोई बडी अनहोनी होने से टल गयी।