बाइक व e रिक्शा की भिडंत में शिक्षिका सहित 2 कई मौत

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर।कावड गंग नहर पटरी पर तुगलपुर गाँव के पास बाइक व ई रिक्शा की भिड़न्त में व्यापारी की पत्नी व बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बाइक चालक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये हैं । मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा निवासी दीपक गोयल भोपा में मुज़फ्फरनगर मार्ग पर भूमिया मन्दिर के सामने कपड़े की दुकान करते हैं.सोमवार को दीपक गोयल अपनी ससुराल पुरकाज़ी स्थित अपनी ससुराल से पत्नी 31 हिमानी पुत्री राधिका 9 वर्ष अक्षरा 7 वर्ष व पुत्र धुर्व 5 वर्ष को लेकर ई रिक्शा द्वारा वापस घर लौट रहे थे की पुरकाज़ी थाना क्षेत्रान्तर्गत तुगलपुर गाँव के पास गंग नहर पटरी पर सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। तेज़ टक्कर लगने से हिमानी व अज्ञात बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। जबकि ई रिक्शा चालक विक्रम निवासी भोपा भी घायल हो गया मृतक हिमानी भोपा स्थित जी. एस. एस.स्कूल में अध्यापक थी जबकि अज्ञात मृतक बाइक सवार की शिनाख्त के प्रयास में पुलिस जुट गयी है।