मनोरंजन
मेरठ वारियर व वीडी वीयर ने जीते मैच
मेरठ के करण पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे प्रथम वीडी वीयर कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहले मैच का टॉस मेरठ वारियर के कप्तान ने जीता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ वारियर्स ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए। विशाल ने 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सोनी ने भी 65 रन बनाए। केनरा बैंक की टीम 17.2 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई। ऋषि ने 4 विकेट चटकाए।
दूसरे मैच का टॉस वीडी वीयर इलेवन के कप्तान ने जीता। 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 203 रन मारे। डीएमसीसी 20 ओवर में 7 विकेट पर 195 रन ही बना सकी। हितेंद्र की फिफ्टी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मुख्य अतिथि दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एके दुबे रहे। उक्त जानकारी आयोजन सचिव एवं क्रिकेट कोच अतहर अली ने दी।