छत पर बिजली की लाइन से टच हुई मासूम, धू-धू कर जल रही बालिका की वीडियो बनाते रहे लोग

शामली में हुई एक ह्रदय विदारक घटना में मासूम की जान चली गई.रविवार को जनपद शामली के चौसाना गांव में सोनू कश्यप की साढे 4 साल की बेटी जिया खेलते खेलते अपने मकान की छत के ऊपर चली गई।
दिल दहला देने वाले वीडियो शामली जिले के चौसाना की हैं. 11 हज़ार की उच्च क्षमता की लाइन घर की छत से गुजर रहीं हैं. युवक छत पर किसी काम से गया मगर टच होते ही धुआ धुँआ हो गया.@myogiadityanath@digsaharanpur@Uppolice@UPPViralCheck
कमजोर दिल वाले न देखे…. pic.twitter.com/3yoZWl40hW
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 20, 2022
इसी दौरान अचानक से उसका हाथ मकान के छज्जे के ऊपर से होकर गुजर रही बिजली की लाइन के तार से जा टकराया। करंट की चपेट में आते ही बालिका छत के ऊपर गिर पड़ी और मदद के लिए शोर मचाने लगी। करंट की चपेट में आकर छत के ऊपर जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रही बालिका की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच बालिका के शरीर के अंदर से जोरदार धुआं निकलने लगा। बालिका को बचाने के प्रयास करने के बजाय मौके पर पहुंचे लोग वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए।
जिस तरह से सोशल मीडिया पर इस हृदय विदारक घटना की वीडियो बनाकर वायरल की गई है उससे साफतौर पर पता चल रहा है कि लोगों के भीतर अब मानवता नाम की कोई चीज बाकी नहीं रह गई है। हर मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने में तो लग जाते हैं। लेकिन जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे किसी व्यक्ति की मदद के लिए उनके हाथ आगे की तरफ नहीं बढ़ पाते हैं। इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए बिजली विभाग के अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं.