राजनीति

सपाइयों की दो टूक:- MLC चुनाव में किसी की भी गुंडागर्दी बर्दाश्त नही करेंगे

सपाइयों ने राममनोहर लोहिया व बलिदान दिवस मनाया
-एमएलसी प्रत्याशी को विजय बनाने का लिया संकल्प, प्रेरणास्थल पर आयोजि किया गया कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर
।डॉ राम मनोहर लोहिया जयंती पर सपाइयों ने एमएलसी चुनाव जीत का संकल्प लिया। सपाइयों द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित भी की। सपा-रालोद गठबंधन विधायक मीरापुर चंदन चौहान द्वारा अपने फार्म हाउस प्रेरणा स्थल नसीरपुर पर आयोजित विधान परिषद मतदाताओं की मीटिंग में भारी तादाद में जुटे प्रधान बीडीसी व सभासदों ने सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मौ आरिफ जौला को सहारनपुर मंडल विधान परिषद चुनाव में जीत का संकल्प लिया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा रालोद नेताओं पदाधिकारियों व विधान परिषद मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की जिस तरह पूरे प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा गुंडागर्दी का सहारा ले रही है वह सब मुजफ्फरनगर शामली व सहारनपुर में नहीं चलने दिया जाएगा। मतदाताओं को सत्ता के दबाव में धमकाने या प्रभावित करने की घटना को सपा रालोद कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से निर्विघ्न होकर अपने मतदान का प्रयोग सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जोला के पक्ष में करने का आह्वान किया। सपा रालोद गठबंधन विधायक चंदन चौहान, पंकज मलिक व अनिल कुमार ने अपने संबोधन में डॉ राम मनोहर लोहिया जयंती पर उनके संघर्ष को साझा करते हुए कहा की आज जिस तरह से लोकतंत्र का गला घोटने के लिए सपा रालोद गठबंधन के विधान परिषद प्रत्याशियों से नामांकन छीन कर उन पर हमले किए गए उनसे सबक लेते हुए सहारनपुर मंडल में सपा रालोद गठबंधन कार्यकर्ता डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर संघर्ष करने का संकल्प लेते हुए ऐसी किसी गुंडागर्दी से नहीं डरेंगे तथा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए गठबंधन प्रत्याशी आरिफ जौला को विजई बनाएंगे। सपा रालोद गठबंधन एमएलसी प्रत्याशी मौ मोहम्मद आरिफ जोला ने कहा की सहारनपुर मंडल के विकास के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मौजूद प्रधानों बीडीसी तथा सपा रालोद कार्यकर्ताओं से सहयोग देने तथा विधान परिषद क्षेत्र में उनके द्वारा विकास के सपने को साकार करने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ राम मनोहर लोहिया जयंती पर उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए मजबूती से जनता के हित के के लिए सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक राव वारिस अली पूर्व मंत्री राजकुमार यादव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद अजीत राठी पूर्व प्रत्याशी मीरापुर मेहराजुद्दीन तेवड़ा रालोद नेता श्यामवीर राठी सपा नेता राशिद सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, चेयरमैन भोकरहेड़ी रवि दत्त, पूर्व चेयरमैन भोकरहेड़ी राजेश सिंह,कृष्ण पाल राठी, विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर मुन्ना ककराला, जिला पंचायत सदस्य ब्रजवीर सिंह आदि ने संबोधित किया। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अमर बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह,सुखदेव राजगुरु के बलिदान दिवस पर उनको नमन करते हुए उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, रालोद नेता कमल गौतम, सपा नेता अनिल नागर, डॉ नरेश विश्वकर्मा, जगपाल गुर्जर,तौसीफ राही, डॉ नूर हसन सलमानी,रामनिवास पाल, शहजाद राणा,डॉ इसरार अल्वी अब्दुल्ला कुरेशी, अमली खान, प्रधान नवाब अली, प्रधान महेश, डायरेक्टर धीर सिंह, प्रधान जगपाल सिंह,रजनीश यादव, प्रधान जगत सिंह, अमरीश कुमार, प्रधान रामपाल सिंह भुम्मा, प्रधान अनंगपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सपा सादिक चैहान, प्रमोद कुमार तंवर,डॉ नूर हसन चित्तौड़ा, अरशद मलिक,सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज, अमित पिन्ना, सागर कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button