दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रूडकली फतेह अली से पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को काफी दिनों से फरार आरोपी की तलाश थी। थाना क्षेत्र के गांव रूडकली फतेह अली निवासी दानिश पुत्र आबाद पर आरोप हैं कि विगत दिनों आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था। और वह गांव से फरार हो गया था। पीड़ित के परिजनों द्वारा थाने पर बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि दानिश घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। घटना के बाद से ही आरोपी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आरोपी के विरुद्ध थाने पर बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रूडकली फतेह अली गांव के तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।