मेहंदी प्रतियोगिता में शबीला रही प्रथम

-स्वयं सेविकाओं ने कराया आंखों का परीक्षण
मेरठ। तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय शिविर चल रहा है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना शर्मा और मिस्बाह मुबीन के निर्देशन में द्वारिकाधाम परीक्षितगढ़ में आयोजन किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन सुभारती अस्पताल से आंखों के स्पेशलिस्ट डॉ. विजय शंकर पांडेय ने लगभग 55 स्वयं सेविकाओं की आँखों का परिक्षण किया, जिसमें लगभग 35 स्वयं सेविकाओं की आंखों की नसें कमजोर पाई गईं, टीम में शामिल डॉ. छवि गर्ग ने बताया, इसका कारण पौष्टिक खान पान का ना होना, लैपटॉप, मोबाइल पर निरंतर काम करना और कई बार ये पैतृक भी होता है कि हमें हर छ माह में अपनी आँखों का परिक्षण कराते रहना चाहिए। डॉ. फरहत ने बताया, हमारा खानपान हमारे व्यक्तित्व को भी प्रभावित करता है। डॉ. भावना शर्मा ने बताया, बढ़ते वजन, उच्च रक्तचाप, शुगर बढ़ना के साथ-साथ हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी इनसे प्रभावित होता है। द्वितीय सत्र में मेहंदी प्रतियोगिता में 25 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम शबीला, द्वितीय अनुराधा और तीसरे स्थान पर सोनिया रही। लकिरण, सिमरन शैली, गुलफसा का सहयोग रहा।