सुभारती विश्वविद्यालय ने शिक्षा को नई दिशा दी: कपिल देव

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा अभिनंदन किया गया।
विश्वविद्यालय आगमन पर अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, इंजीनियरिंग कॉलिज के डीन डा.मनोज कपिल, पीपीडी के असिस्टेंट डायरेक्टर आकाश भटनागर एवं संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने माननीय राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल को पटका पहनाकर व पौधा भेंट कर एवं स्मृति चिहृ देकर स्वागत किया।
सुभारती विश्वविद्यालय के कारगिल शहीद स्मृति उपवन में माननीय राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीदों की याद में पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक काम कर रही है और व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं कौशल विकास के क्षेत्र में बडे़ स्तर पर कार्य किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ कारगिल शहीद स्मृति उपवन में शहीदों की स्मृतियों को सम्मान देकर उन्हें हमेशा से लिये संजोकर रखने का गौरवपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की पहचान देश में राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में स्थापित है और जिस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा मॉ भारती के सपूतों व महापुरूषों के विचारों व उनके संस्कारों को विद्यार्थियों में रोपित किया जा रहा है, तो इन्हीं सीख से हमारे देश के युवा शिक्षित बनकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे।
अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन ने सुभारती विश्वविद्यालय के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों से माननीय राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में मेडिकल एवं नॉन मेडिकल क्षेत्र के सभी कोर्स संचालित है और विशेष रूप से विश्वविद्यालय द्वारा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन देकर विद्यार्थियों को ज्ञानवान बनाया जा रहा है।
इंजीनियरिंग कॉलिज के डीन डा. मनोज कपिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने माननीय राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल को विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कौशल विकास के विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं से अवगत कराया।
मंच का संचालन संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, कुलदीप नारायण, एसी पाठक, आनन्द पाल, राजकुमार सागर सहित इंजीनियरिंग कॉलिज के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।