राज्य

शिविर में जो सीखा, छात्राओं ने उसको किया साझा

-तिरुपति बालाजी खजूरी के एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन
मेरठ। तिरुपति बालाजी खजूरी के एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह में द्वारिका धाम मंडप में मां सरस्वती को नमन, दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग से जिला अध्यक्षा डॉ. मंजू सेठ और नगर परीक्षितगढ़ की समाज सेविका संगीता प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना शर्मा ने डॉ. मंजू सेठ का पुष्पपुंज देकर स्वागत किया। किरण त्यागी और सिमरन ने मां सरस्वती की उपासना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। शैली ने लोकगीत पर सभी का मन मोह लिया। छात्राओं ने शिविर के अपने अनुभव साझा किए। बताया कि इन सात दिनों में हमने बहुत कुछ सीखा। साथ मिलकर काम करना, लीडरशिप, समर्पण, व्यवहार, कुशलता, मंच संचालन, खुद को शसक्त बनाना सीखा। हमें अब चुप नहीं बैठना है, हमें प्रताड़ना देने वालों के खिलाफ आवाज उठानी है और उन्हें सजा भी दिलानी है। मिसबह मुबीन ने शिविर की सफलता पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। डॉ. प्रियंका त्यागी, सोनिया शर्मा, स्मिता राय मौजूद रहीं। स्वयं सेविकाओं में किरण, सिमरन, शैली, नेहा, दरक्षा, नोरीश को शिविर में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button