आरएसएस के स्वयं सेवकों ने पूठ में निकाला पथ संचलन

मेरठ मे रोहटा ब्लॉक के गांव पूठखास गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पथसंचलन का शुभारंभ गंगनहर स्थित सत्यधाम से हुआ, जिसमें स्वयं सेवकों ने पूरे गांव में लाठियों के साथ समस्त गांव का भ्रमण किया। पथ संचलन के दौरान गांव में महिलाओं ने अपने-अपने घरों की छतों से स्वयंसेवको पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर संघ के जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अनिल ने हिन्दू नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व पांडवपुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था। सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया था। इन्ही के नाम से ही विक्रमी संवत का पहला दिन प्रारम्भ होता हैं।
इसके अतिरिक्त सम्राट शालिवाहन ने हूणों को इसी दिन हराया था। साथ ही खण्ड कार्यवाह बबलू एडवोकेट ने बताया कि आरएसएस के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवारजी का जन्म भी इसी दिन हुआ था। उन्होंने इस दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि नव संवत्सर पतझड़ का समापन तथा वसंत ऋतु का आगमन भी इसी दिन होता हैं, जो हर्ष, उल्लास, खुशी व उमंग तथा चारों ओर पुष्पों की खुशबू से भरा होता हैं।
इस मौके पर जिला कार्यवाह विनोद, खण्ड संघचालक इकबाल, सांसद प्रतिनिधि कपिल शर्मा, संजय पूठ, महेश प्रधान, अमित, विनय, अनुज भोला, बॉबी शर्मा, नरेश त्यागी एडवोकेट, श्रवण सिवाच, शरदकान्त शर्मा, अंकित त्यागी, अनिरुद्ध, अतुल आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।