समाज कल्याण अधिकारी व एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हाथापाई का वीडियो वायरल

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सोमवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर पहुंचे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व जिला समाज कल्याण अधिकारी के बीच तीखी नोकझोक हो गयी। मामला इतना बढ़ा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई व गाली-गलौच की नौबत आ गयी। दफ्तर के कर्मचारी व अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन दोनों ने ही एक-दूसरे को भुगत लेने की धमकी दे डाली।
सोमवार को बुलंदशहर के विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर में छात्रवृति के मामले को लेकर पहुंचे छात्रों तथा एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्रपाल सिंह के साथ तीखी नोकझोंक हो गयी। देखते ही देखते नोकझोंक हाथापाई व गाली गलौच में बदल गयी। मामले को तिल पकड़ता देख दफ्तर के कर्मचारियों व अन्य लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन न तो छात्र व एबीवीपी के कार्यकर्त्ता सुनने को तैयार थे और न ही जिला समाज कल्याण अधिकाई नगेन्द्र पाल सिंह। दोनों ने ही एक दूसरे को भुगत लेने की धमकी तक दे डाली। हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर समाज कल्याण अधिकारी ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। समाज कल्याण अधिकारी का आरोप है कि उक्त लोग उनपर गलत कार्य कराने का दबाव बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक मामले की जाँच अपर पुलिस अघीक्षक नगर को सौपी गयी है। मामले की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।