धर्म
जुलूस-ए-अलम बरामद, हुसैनी सोगवारों की आंखें हुई नम

मेरठ में थाना फलावदा क्षेत्र के गांव बातनौर में जुलूस-ए-अलम बरामद हुआ। मजलिस में मौलाना ने हजरत हुसैन की शहादत को बयान किया, जिसे सुनकर हुसैनी सोगवारों की आंखें नम हो गई। जुलूस-ए-जुलजनाह में सोगवारों ने मातमपुर्सी की। मर्सिया खानी परवेज़, मशाहीद रिज़वी, बाकिर धौलड़ी ने पढ़ी। मजलिस को मौलाना मोहम्मद अली ने खिताब फरमाया, उन्होंने इमाम हुसैन की शहादत बयान की। जुलूस में शहनशाह ज़फ़र, नायाब, मोहम्मद अब्बास, शाहम अब्बास, मुबारक, कौशर, शादान रिज़वी, आरिफ नकवी ने नोहाख्वानी की। इस दौरान फलावदा, लावड़, गगसोना, बड़ागांव, महलका, गडीना आदि गांव के मोमिन शामिल रहें।