उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पंजोखेड़ा में की नई ब्रांच की शुरुआत

शामली। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने जनपद के गांव पंजोखेड़ा में अपनी नई ब्रांच शुरू करने की घोषणा की।
लॉन्च के बारे में बोलते हुए इत्तिरा डेविस (एमडी एवं सीईओ उज्जीवन एसएफबी) ने कहा कि हमें पंजोखेड़ा में बैंक रहित स्थान पर बैंक की ब्रांच की शुरु करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आने वाले महीनों में हम अपनी बैंकिंग मौजूदगी को बढ़ाना जारी रखेंगे, ताकि उन ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा सके, जिन्हें सेवा नहीं मिल पा रही है और जिन्हें जरूरत से कम सेवा के अवसर मिल रहे हैं और इसके अलावा हमारा उद्देश्य इन सेगमेंट के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना भी है। हमारी डिजिटल क्षमताओं को और बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ ही हमारा मुख्य ध्यान विस्तृत डिपॉजिट बेस बनाने की हमारी रणनीति पर बना रहेगा। उज्जीवन एसएफबी के चीफ बिजनेस ऑफिसर कैरल फर्टाडो ने कहा कि हम बेस्ट इन क्लास सेवाएं प्रदान करने, दूरदराज की जगहों के ग्राहकों तक पहुंचने और उन्हें आवश्यक वित्तीय समाधान के साथ सक्षम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत रेंज का ऑफर देते हैं जो बैंकिंग इकोसिस्टम के अंतर्गत बिना बैंक सुविधाओं वाले और जरूरत से कम सेवा अवसर हासिल कर पाने वाले ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करेंगे। उत्पादों को गहन शोध के बाद डिजाइन किया गया है और यह उन क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन के उद्देश्यों को पूरा करेगा, जिनको पूरा करना हमारा लक्ष्य है।
पंजोखेड़ा में उज्जीवन एसएफबी ब्रांच लगभग 5 किमी के दायरे में एकमात्र बैंक होगाए जो ग्राहकों को कस्टमाइज्ड बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करेगा और आकर्षक ब्याज दरों पर सावधि जमा फिक्स्ड डिपॉजिट तथा बचत खाते सेविंग्स अकाउंट की पेशकश करेगा और बाधारहित बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, उज्जीवन एसएफबी 4 नई शाखाएं शुरू कर रहा है, जिनका उद्देश्य इन दूरदराज के क्षेत्रों में ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। क्योंकि इन क्षेत्रों में या तो बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं है या जरूरत से कम उपलब्ध हैं। बैंक वर्तमान में उत्तर प्रदेश में संचालित अपनी 31 शाखाओं के ज़रिये 3 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसमें राज्य में बैंक रहित ग्रामीण स्थानों में संचालित हो रही 6 शाखाएं भी शामिल हैं। इसके साथ बैंक की अब अखिल भारतीय स्तर पर बैंकिंग सेवाओं से रहित ग्रामीण क्षेत्रों में 114 शाखाएं काम कर रही हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मासिक ब्याज भुगतान के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा संपूर्ण निधि और लक्ष्य.आधारित बचत उत्पाद संपूर्ण लक्ष्य प्रदान करता है। यह 990 दिनों के लिए सावधि जमा फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.5ः ब्याज दर देता है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी समान अवधि पर 8.25ः की ब्याज दर प्रदान करता है, जो उच्चतम ब्याज दरों में से एक हैं।