2 बच्चो के पिता ने खुद को कुँवारा बता युवती की अस्मत से किया खिलवाड़, कार्यवाही नही कर रही खाकी ?

दो बच्चों के पिता पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप,मुकदमा दर्ज होने के बावजूद इंसाफ को भटक रही पीड़िता, आरोपी में सोशल मीडिया पर फोटो किए वायरल
बदनामी के ख़ौफ़ से पीड़िता ने छोड़ी अस्पताल की जॉब
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :-बेरोजगारी के दौर में अगर कोई मजबूरी रोज़गार छुड़वा दे वह भी एक युवती का, तो इससे बड़ा सितम क्या हो सकता है। छलिया पुरुष के धोखे का शिकार हुई युवती आज इंसाफ के लिये भटकने को मजबूर है। दूसरी ओर आरोपी युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर रहा है। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मामला कुछ इस प्रकार है दो बच्चों के पिता ने खुद को अविवाहित बताकर नर्सिंग असिस्टेंट से दोस्ती की पींगे बढ़ाकर उससे नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी थी। युवक ने किसी प्रकार युवती से शादी के कागजात भी बनवा लिए। युवती को जब युवक के शादीशुदा होने का पता चला तो उसने एतराज जताया जिसपर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गत वर्ष मुकदमा दर्ज किया। किन्तु कार्रवाई न होने पर दबंग आरोपी ने अब युवती के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।बदनामी के डर से पीड़िता ने अस्पताल की नोकरी को भी छोड़ दिया है।
मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव निवासी होमगार्ड की पुत्री ने बताया कि जिले के गाँव तावली में स्थित अस्पताल में वह नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात थी। तभी नरेंद्र नामक युवक ने अविवाहित बताकर उससे दोस्ती कर ली तथा जालसाजी कर बुढ़ाना तहसील में शादी का प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। नरेंद्र शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर उसने एतराज जताया तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके संबंध में गत वर्ष भोपा थाना पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है किंतु कोई कार्रवाई न होने के कारण आरोपी सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल कर रहा है । जिससे गांव में उसकी बदनामी हो रही है। आरोपी ने उसके गाँव के नाम से फेसबुक पर पेज बनाकर उसकी फोटो को लगातार वायरल कर रहा है।आरोपी यौन शोषण के बाद अब उसका मानसिक शोषण कर रहा है तंग आकर वह अपनी जान देने को मजबूर होगी पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।