पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी पर भाजपा ने दांव लगाया
मुजफ्फरनगर।खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी को सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। विक्रम सैनी की सदस्यता समाप्त हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर पर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया व भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के बीच घमासान होने की संभावनाएं हैं।
खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर विक्रम सैनी पर भरोसा जताते हुए उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी को भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि विक्रम सैनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद इस सीट पर उप चुनाव लड़ने के लिए के लोगों के नाम सामने आए थे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व रूपेंद्र सैनी के नाम पर भी चर्चा चल रही थी। कुछ लोगों का मानना था कि संगठन में मजबूत पकड़ के चलते रूपेंद्र सैनी इस बार खतौली विधानसभा उपचुनाव से टिकट पाने में कामयाब हो सकते हैं, जबकि पार्टी के अधिकतर लोग राजकुमार सैनी के नाम पर सहमत थे और आखिरकार भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर विक्रम सैनी पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें की पत्नी को टिकट थमाया है।
मुजफ्फरनगर दंगों के बाद चमका था विक्रम सैनी का किस्मत का सितारा
2013 में जब मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, उस समय विक्रम सैनी जिला पंचायत सदस्य थे और उनका नाम दंगों में आया था, जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। विक्रम सैनी जब जेल से छूट कर आए थे तो भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें खतौली से अपना प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद भारी मतों से विजय ने जीत हासिल की थी। 2022 के चुनाव में भी भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था और इस बार भी है हाईकमान के विश्वास पर खरे उतरे थे और मुजफ्फरनगर की 6 सीटों में से केवल 2 सीट ही भाजपा जीत पाई थी, जिनमें 1 सीट खतौली विधान सभा भी थी। दंगों के मामले में कोर्ट द्वारा विक्रम सैनी को 2 वर्ष की सजा सुनाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी, जिसके बाद खतौली विधानसभा सीट खाली हो गई थी और इस पर उपचुनाव होना था ।