नामांकन से पूर्व डिप्टी सीएम ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से पहले डिप्टी सीएम पहुंचे खतौली
-सभा को किया संबोधित, कहा-पहले से अधिक मतों से जीतेगा भाजपा प्रत्याशी
-भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा के बड़े नेताओं का लग रहा जमावड़ा
मुजफ्फरनगर के खतौली में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की करने के लिए भाजपा के छोटे कार्यकर्ता से लेकर आला कमान तक ने कमर कस ली है, जिसके चलते गुरूवार को नामांकन से पहले एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से लेकर भाजपा के केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, प्रदेश के मंत्री कुंवर ब्रजेश ठाकुर व भाजपा के छोटे-बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी पहले से भी ज्यादा अंतर इस बार जीत हासिल करेगा।
बता दें कि जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है, जिसमें गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मदन भैया चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपा नेताओं ने कमर कस ली है। गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया जाना था, परन्तु नामांकन से पहले एक नामांकन जनसभा का आयेाजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि थे, जबकि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, देवबंद से भाजपा विधायक कुंवर बृजेश प्रताप, पूर्व विधायक उमेश मलिक के अलावा राष्ट्रीय लोक दल और भारतीय किसान यूनियन छोड़कर भाजपा में आए कुछ नेता भी शामिल रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बहन राजकुमारी सैनी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी। राजकुमारी सैनी लगातार जन सेवा के कार्य में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा है।खतौली विधानसभा सीट को दोबारा से भारी वोटों के अंतर से जीतेंगे। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित किया गया है। अब बाहुबलियों का जमाना नहीं रहा है समय आने दो जिस दिन मतदान होगा हमारी प्रत्याशी भारी वोटों के अंतर से चुनाव जीतेगी।