सांझक में हुआ यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन, जरूरतमंद लोगों को मिला लाभ
मुजफ्फरनगर। मौलाना हिफ़जुरर्हमान मेमोरियल लाइब्रेरी सांझक मे एक यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी व आशू चौधरी (अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन) ने संयुक्त रूप से किया गया। शिविर समारोह में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी डॉ. आशु को उनकी सामाजिक खिदमात पर मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी व हकीम अताउरहमान अजमली ने मोमेंटो के साथ शाल उढा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर आशु चौधरी ने कहा कि खिदमत ए खल्क करना बहुत जरूरी है, जो कि हकीम अताउररहमान अजमली व उनकी टीम बेहतरीन तरीके से कर रही है। हकीम अताउररहमान अजमली ने कहा कि हमारा मिशन स्वस्थ जीवन जीने के लिए यूनानी चिकित्सा का उपयोग करना है। इस मौके पर तहसीन अली असारवी ने कि घर-घर यूनानी, हर शख्स नूरानी पर डाक्टर सैय्यद अहमद खान व हकीम अताउररहमान अजमली की टीम बहुत अच्छे तरीके व मेहनत से काम कर रही है। इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस मौके पर चौधरी मोहम्मद तनसीर प्राचार्य एमआरडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सांझक, यूसुफ चौधरी, डाक्टर अहसान, चौ.शादाब, मौ.अफ्फान, मौ.रिहान मौजूद रहे।