कोरोना: अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग,हल्का सर्दी जुखाम होने पर ले चिकित्सक की सलाह
चीन में बढ़ते कोरोना वायरस से फिर से लोगों में दहशत पसरी
मुजफ्फरनगर। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। हालांकि की अभी तक कोविड के मरीजों की की कम ही तादात है। मगर फिर भी एहतियातन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। लोगों को शासन की कोविड गाइड लाइन से चिकित्सक अवगत करा रहे। और मास्क व दो गज की दूरी रखने की भी सलाह दे रहे है।
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में हल्का खांसी जुखाम व बुखार होने पर फ़ौरन चिकित्सक की सलाह ले इसे हल्के ना ले और मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहे, उन्होंने बताया कि कोविड की जांच के लिये अभी कोई आदेश नही मिले है। अस्पताल में कोविड मरीजों की भर्ती करने के लिये पर्याप्त मात्रा में बेड मौजूद है। अभी तक कोविड का कोई मरीज अस्पताल में नही आया है।
चीन और अन्य देशों में तेजी से बढ़ती कोरोना रफ्तार से लोगों में दहशत बनी हुई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। शाशन ने भी गाइड लाइन जारी कर लोगों को एहतियातन मास्क और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शाशन से उन्हें कोविड के सम्बंध में कोई आदेश नही मिले है। मगर अस्पताल में कोविड के मरीजों को भर्ती करने के लिये बेड भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। अस्पताल में पीपीआई किट के साथ आक्सीजन भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि अगर अस्पताल में कोविड का मरीज आता है, तो उसे भर्ती करने में कोई परेशानी नही होगी, मरीजों की जांच के लिये जांच रूम भी तैयार है। शाशन से लोगों की कोविड जांच करवाने के निर्देश मिलते ही, अस्पताल में कोविड के मरीजों की जांच शुरू कर दी जायेगी, डॉक्टर अवनीश ने बताया कि फिलहाल नागरिक सर्दी में होने वाली खांसी, जुखाम और बुखार को हल्के में ना ले औऱ ना ही घरेलू उपचार करें ऐसे में मरीज तुरन्त चिकित्सक की सलाह ले और मास्क पहने व भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें इसके अलावा गर्म पानी का इस्तेमाल करें भांप ले सर्दी में घर से बाहर ना निकले घर पर ही रहकर अपने कार्य निबटाये
बुखार और खासी नही ठीक होने पर मरीज अपनी कोविड जांच करवाये, डॉक्टर अवनीश ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगनी बन्द हो गयी है। अब अस्पताल में किसी भी तरह की कोविड वैक्सीन नही लगाई जा रही है। बता दे चीन और अन्य देशों में लोगों की जान का दुश्मन बना कोरोना वायरस से भारत में भी वायरस फैलने का खतरा मंडराने लगा है। पिछले तीन साल से कोविड 19 वायरस लोगों के बीच से जाने के बाद दुबारा से नये वायरस के रूप में आ रहा है। इसके प्रकोप से बचने के लिये लोगों ने फिर से मुह पर मास्क और हाथों पर सेनेटाइजर लगाना शुरू कर दिया है।