मुजफ्फरनगर के मॉडल्स को किया गया सम्मानित, जिले की प्रतिभाओं ने मचाई धूम
मुजफ्फरनगर के होटल स्पाइस विला में मॉडल्स को सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर में विगत 23 दिसंबर को जो प्रोग्राम हुआ था उस प्रोग्राम में जो मॉडल्स फर्स्ट, सेकंड व थर्ड आए थे उन मॉडल्स को स्टेट नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर मॉडलिंग कराने के लिए देहरादून आगरा दिल्ली ले जाया गया। जिसमें मोहित मेहंदियान को नेशनल डिजाइनर अवार्ड से सम्मानित किया गया, और उनकी सभी मॉडल्स को बेस्ट मॉडल्स के खिताब से सम्मानित किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर की कुछ डिजाइनर कुछ मॉडल सम्मिलित हुए। यहां देहरादून आगरा दिल्ली में कम से कम 300 से 400 डिजाइनर व 1000 से 1500 मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया।जिसमें मुजफ्फरनगर के मॉडल्स को बेस्ट मॉडल्स का खिताब मिला। उन्होंने बताया की मुजफ्फरनगर की प्रतिभा प्रदेश लेवल पर व नेशनल लेवल पर मुजफ्फरनगर के नाम को लगातार रोशन कर रही है।और इस क्षेत्र में अपना नाम बना रहे है। इस कार्यक्रम में स्तुति गौतम, स्फूर्ति कोशिक, रिया चौधरी,खुशी, गुलशन,मानसी,इति प्रिया,निशा, हुमा, विकास, पूर्ण किंगर,साहिब, सौरभ, अमित अंकुर मेनी आदि रहे।