कैंसर दिवस पर छात्राओं को लगाये गये टीके, कैंसर से बचाव की अहम जानकारी दी
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 8 से 12 वर्ष की 50 छात्राओं के मुफ्त वैक्सीन लगाई तथा कैंसर के लक्षण व उसके बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां डॉक्टर्स द्वारा प्रदान की गयी
मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय से 14 km दूर गाँव भोपा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष अंकित मित्तल ने बताया कि दूसरी डोज 6 माह बाद विद्यालय में लगाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरण सिंह ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम को सुनील अग्रवाल, पंकज जैन, डॉ. गीतांजलि वर्मा ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी व विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह, आर.सी. मिश्रा, गौरव गोयल, उमेश गोयल, कौशल कृष्ण, मोहनलाल मित्तल, सुशोभ बिन्दल आदि उपस्थित रहे।
वहीं रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा छात्राओं को हाईजीन किट का वितरण किया गया, जिसमें मास्क, साबुन, सैनेट्री नैपकिन, पेस्ट, तेल आदि सामान वितरित किया गया।